कालापीपल के मांदला खेड़ी कॉलोनी में रहने वाले भगवतसिंह परमार के घर में 4 नवंबर को चोरी की वारदात सामने आई थी।घर के अंदर से 50 हजार रुपए नगदी और लाखों रुपए की गहने चोरी हो गए थे।पीड़ित ने कालापीपल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।वही पीड़ित भगवतसिंह ने गुरुवार को जानकारी देते बताया कि कहा कि आज 1 महीने बीत चुका है,पुलिस अभी तक आरोपी चोरों को नहीं पकड़ पाई।