सुमेरपुर: सुमेरपुर के युवा ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में ऑल इंडिया में 36वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
Sumerpur, Pali | Nov 4, 2025 सुमेरपुर के युवा जगदीश गहलोत ने यूपीएससी में 36 वी रैंक हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र व माली समाज का मान समाज बंधुओ ने मुंह मीठा करवा कर किया स्वागत,समाज सेवी धीरज सांखला ने मंगलवार करीब 3:00 बजे जानकारी देती है बताया कि माली समाज के लिए यह ग्रह की बात है कि ऑल इंडिया में 36 वी रैंक हासिल करने वाला हमारे क्षेत्र का है यह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।