उचेहरा: कृषि विभाग उंचेहरा द्वारा क्षेत्र के छोटे किसानों के बीच मुफ्त बीज वितरण
वर्तमान में किसानों की बीज की सख्त जरूरत है,हला की विभाग के द्वारा फिलहाल सब्सिडी के आधार पर बीज का। वितरण किया जा रहा था।लेकिन हरिजन आदिवासी के साथ अन्य छोटे किसानों को शासन की योजना अनुरूप मुफ्त में बीज नही। मिल रहा था।जिस व्यवस्था पर भारतीय किसान यूनियन के साथ परसमनिया। क्षेत्र के किसानों ने सवाल खड़े किए थे।