सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर सड़क हादसा, टेम्पो ट्रैवलर डिवाइडर से टकराई, जिला अस्पताल में इलाज जारी
सवाई माधोपुर दिल्ली मुंबई हाइवे पर सड़क हादसा सामने आया। जहां एक तेज रफ्तार से आ रही टेम्पो ट्रैवलर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में लगभग 11 लोग घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सवाई माधोपुर में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सभी घायल दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं। यह सड़क हादसा सवाई माधोपुर से बौली के बीच होना बताया गया।