भोपालगढ़: भोपालगढ़ में कल यानी बुधवार से ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
ग्राम पंचायत स्तर पर अब ग्रामीणों को मिलेगी विभिन्न सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ सीधे गांव में। विकास अधिकारी मोहन जाखड़ ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर 17 सितम्बर से प्रत्येक सप्ताह बुधवार से शनिवार तक ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित होंगे।इन शिविरों में राजस्व, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जल संसाधन,ऊर्जा, पंचायती राज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।