विजयराघवगढ़: सड़क सुधार के प्रति उदासीन जिम्मेदार, पड़खुड़ी से विजयराघवगढ़ मार्ग बदहाल, आवागमन में परेशानी
सड़क का सुधार करवाने के प्रति उदासीनता बरत रहे जिम्मेदारपड़खुड़ी से विजयराघवगढ़ मार्ग हुआ बदहाल, आवागमन में बढ़ी परेशानी:कटनी. पड़खुड़ी से विजयराघवगढ़ को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों पूरी तरह से बदहाली की स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनसे होकर गुजरना अब वाहन चालकों और राहगीरों के लिए किसी जोखिम से कम नहीं है। सड़क की