शाहजहांपुर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के गेट पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, डिलीवरी के बाद नवजात की हुई मौत, मचा हड़कंप
शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर बुधवार दोपहर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई.रोजा थाना क्षेत्र की मठिया कॉलोनी निवासी लक्ष्मी (25) छह माह की गर्भवती थी। अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर वह अपनी ननद और बेटी के साथ ई-रिक्शा से अस्पताल आ रही थी, लेकिन जैसे ही वह गेट पर पहुंची, प्रसव हो गया।