कैसरगंज: गोरछहन पुरवा में 5 दिन पूर्व 15 माह की बच्ची को उठाने वाला भेड़िया गन्ने के खेत में मिला, शव बरामद
फखरपुर थाना क्षेत्र के कन्दौली के माजरा गोरछहन पुरवा से 5 दिन पहले शानवी उम्र 15 माह के बच्ची को घर से उठा ले गया था भेड़िया घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर धान की कटाई कर रहे हैं ग्रामीण ने गन्ने के खेत दुर्गंध लग रही थी।गन्ने के खेत में जाकर देख बच्ची शव खोपड़ी व कपड़े मिले हैं । स्थानीय पुलिस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।