बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। डीपीआरओ ने 6 बजे बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस मौके पर दिव्यांगजनों के बीच इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल पाने वाले लाभुक विपिन दास ने खुशी जाहिर की।