एत्मादपुर: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, आरोपी को सौरई मलूपुर चौराहे से दबोचा
Etmadpur, Agra | Nov 11, 2025 थाना खंदौली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। वादी नरेन्द्र सिंह के घर से दो मोबाइल और 65 हजार रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुखबिर की सूचना पर मलूपुर-सौरई चौराहे से आरोपी को चोरी के मोबाइल सहित पकड़ा और न्यायालय में पेश किया।