चिखली: सकोदरा में भीषण आग से गरीब परिवार बेघर, 15 लाख का नुकसान, परिवार सड़क पर आया
सकोदरा में भीषण आग से गरीब परिवार बेघर, 15 लाख का नुकसानः परिवार सड़क पर आया कुआं थाना क्षेत्र के सकोदरा गांव में भीषण हादसे ने एक गरीब परिवार का पूरा जीवन उजाड़ दिया। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में जितमल पुत्र मणिलाल कलाल के कच्चे मकान को पूरी तरह अपनी लपटों में घेर लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हादसा इतना भयावह था कि परिवार