अमौर के सिंघिया घाट में डूब रही महिला को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाया,वीडियो वायरल#viralvideo
Purnea East, Purnia | Nov 8, 2025
पूर्णिया जिले के अमौर सिंघिया घाट में शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे डूबते हुए महिला को ग्रामीणों ने सफलतापूर्वक बचा लिया।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार विवाद के कारण महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था।जिसे समय रहते नदी से बाहर निकाला गया।ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से टल गयी।