चौरीचौरा: स्पर्धा-8 में रेड हाउस ने ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदारनगर के तीन दिवसीय स्पर्धा-8 का शानदार समापन हो गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में स्कूल का रेड हाउस प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन बना। जबकि तीन-तीन गोल्ड मेडल जीतकर हरिओम यादव, स्नेहा यादव और वंशिका यादव स्पोर्ट्स पर्सन बने। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभारम्भ निदेशक तूलिका त्रिपाठी, शैलेन्द्र त्रिपाठी।