चांपा: करही गांव में दो युवकों की मौत का खौफनाक खुलासा, शराब तस्करों ने मिलाकर दी थी जानलेवा शराब: SP विजय पांडेय
आज बुधवार दोपहर 3 बजे के करीबन, जांजगीर-चांपा SP विजय पांडेय ने कहा कि बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही में दो युवकों की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह मौत सामान्य नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या की साजिश थी। पुलिस ने इस मामले में दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने युवकों को सुहागा मिला हुआ ज़हरीला शराब पिलाकर मार डाला था।