कर्वी: गढ़चपा गांव में अज्ञात कारणों से दबंग परिवार ने पीड़ितों को पीटकर एक का तोड़ा हाथ, थाना मानिकपुर में FIR दर्ज
पीड़ितों ने विपक्षियो पर आरोप लगाते हुए बुधवार दोपहर 2 बजे बताया कि,घर के बाहर बैठे शिवा शुक्ला को विपक्षी अर्जुन शुक्ला द्वारा लात मार दी गई थी,विरोध करने पर दोनों में जमकर मारपीट हुई, दूसरे पक्ष के अर्जुन शुक्ला व उसके पिता माहेश्वरी शुक्ला करण शुक्ला आदि ने मिलकर शिवा उसके पिता लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला और रेखा शुक्ला को मार कर घायल कर दिया है।