एटा: सराय जरेलिया के पास दो बाइकों में हुई भिड़ंत, देवराज नामक युवक की हुई मौत, शव देर रात पोस्टमार्टम गृह पहुंचा
दो बाइक में हुई भीषण भिड़ंत के बाद देवराज नामक युवक की इस घटना में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने इसके सब को पोस्टमार्टम गृह पर भेजा है, थाना अध्यक्ष के लोधी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था तो वही पंचनामा भर के पुलिस पोस्टमार्टम कर रही है