बांदा: मनकीपुरवा गांव में सड़क व नाली न बनी होने से हो रहा जलभराव, लोग बोले नहीं दूर हो रही हमारी समस्या #Jansamasya
Banda, Banda | Sep 16, 2025 बांदा सदर तहसील क्षेत्र के मनकीपुरवा गांव में जलभराव की समस्या से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि इस गांव में न तो सड़क बनी है और न ही नाली बनी है। जिसके चलते लोग जल भराव से परेशान हैं। मंगलवार को इस गांव के निवासी जितेंद्र, कल्ली, ममता व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में कई वर्षों से सड़क व नाली नहीं बनी हुई है।