घुघरी: घुघरी के गजराज के लोग एसडीएम के पास पहुंचे, मरघटाई और गौठान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की
घुघरी के गजराज के लोग पहुंचे एसडीएम के पास मरघटाई और गौठान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन घुघरी शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग और पटवारी की मिलीभगत के भी आरोप घुघरी अनुविभाग की ग्राम पंचायत गजराज के ग्रामीणों ने आज एक गंभीर मामले को लेकर आज 4 नवंबर को 2 बजे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) घुघरी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों न