बल्ह: खांदला में श्रीमद् भागवत कमेटी गदरौड़ द्वारा आयोजित 'श्रीमद् भागवत कथा' में विधायक ने लिया भाग
Balh, Mandi | Nov 8, 2025 विधायक इंद्र सिंह गांधी ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खांदला में श्रीमद् भागवत कमेटी गदरौड़ द्वारा आयोजित "श्रीमद् भागवत कथा" का अमृत रस पान कर श्री हरि चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभअवसर पर पूर्व बी.डी.सी उपाध्यक्ष डिम्पल सैनी , युवा साथी अमित व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।