बिजनौर: मंडावर क्षेत्र में काजीवाला रोड पर नहर के नजदीक राहगीरों को दिखा गुलदार, मचा हड़कंप
Bijnor, Bijnor | Nov 5, 2025 बिजनौर में सिलसिले वार तरीके से लगातार गुलदार की दस्तक से लोग भयभीत हैं। आज बुधवार को शाम करीब 4:00 बजे मंडवर क्षेत्र में काजीवाला रोड पर नहर के नजदीक गुलदार दिखाई देने से किसानों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगिरो ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है।