घुमारवीं: डीएसपी विशाल वर्मा ने घुमारवीं में संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया अपनी पहली प्राथमिकता
बुधवार को घुमारवीं उपमंडल में नए डीएसपी विशाल वर्मा ने पदभार ग्रहण किया। एचपीपीएस 2018 बेच के विशाल वर्मा हमीरपुर जिला के डिडवीं टिक्कर से है। उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से बीटेक की पढाई की है। उन्होंने इससे पहले नूरपुर, डलहौजी, देहरा में अपनी सेवाएं दी हैं। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने.