कौआकोल: कौवाकोल में राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी सलमान रागिव मुन्ना का हुआ आगमन, सभी समाज के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
कौवाकोल में राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी सलमान रागिव मुन्ना का आगमन हुआ है। जहां सभी समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया गया है। एक-एक करके लोगों से मुलाकात भी किए हैं। आम मुद्दों पर चर्चा भी की गई है। 5:00 बजे शनिवार को जानकारी प्राप्त हुई है।