नीमच नगर: किसानों की ट्रैक्टर रैली रोकने पर भरभडीया फंटे पर लगा 4 किमी लंबा जाम, हाईवे पर फंसे 1000 से अधिक वाहन
नीमच शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भरभडीया फंटे पर मोरवन से आ रही किसानों की ट्रैक्टर रैली को प्रशासन द्वारा रोकने पर लंबा जाम लग गया। यह लंबा जाम महू नसीराबाद हाईवे पर स्थित भरभडीया फंटे पर लगा है जहां दोनों और करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया प्रशासन द्वारा रोकी गई ट्रैक्टर रैली के बाद किसान हाईवे पर एकत्रित हो गए जिसके चलते लंबा जाम लग गया।