राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में यूरिया की किल्लत, सुबह 6 बजे से लाइन में लगे किसान, 12 बजे तक मिला सिर्फ एक बैग
राजाखेड़ा में यूरिया की किल्लत: सुबह 6 बजे से लाइन में लगे किसान, 12 बजे तक मिला सिर्फ एक बैग राजाखेड़ा (धौलपुर)इस साल अतिवृष्टि की मार झेल चुके धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे के किसानों को अब यूरिया उर्वरक की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में यूरिया की कमी से परेशान किसान सोमवार को खाद-बीज दुकानों पर पहुंची रैक के बाद उमड़ पड़े।