शामगढ़: सगोरिया रोड पर गायत्री शक्ति पीठ के पास एक मकान में AC में आग लगने से हुआ नुकसान, कोई जनहानि नहीं
शामगढ़ के सगोरिया रोड पर स्थित एक मकान में लगे AC में अचानक आग लगने की सूचना मिली ,मिली जानकारी के अनुसार मोहनलाल जोशी जोकि गायत्री शक्तिपीठ के पास में रहते हैं।उनके मकान में लगे AC मैं अचानक आग लग गई। परिवार के सभी शादी समारोह में गए हुए थे आकर देखा तो आग लगने के कारण काफी नुकसान होता हुआ दिखाई दिया। AC में आग कैसे लगी इसकी अभी पुकता जानकारी नहीं मिल पाई ।