इंदौरा: इंदोरा के मंड बासियों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए धुस्सी का निर्माण कार्य शुरू किया, वीडियो आया सामने
Indora, Kangra | Sep 16, 2025 इंदोरा के मंड मियानी सहित अन्य कुछ क्षेत्रो के लोगों ने व्यास दरिया के बहाब से अपनी जमीन, घर व फ़सल को बचाने के लिए धुस्सी का निर्माण शुरू कर दिया है जिसका वीडियो मंगलवार दोपहर बाद करीब चार बजे से सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे यह बताया जा रहा है कि चार दिन में करीब 40 फ़ीट धुस्सी बना ली गी है. वहीं अभी बही काफ़ी काम बाकि है..