सुमेरपुर: सुमेरपुर के कोसेलाव ग्राम पंचायत में राजीविका द्वारा दीदी की कैंटीन और नए ट्रैक्टर का अधिकारियों ने किया शुभारंभ
Sumerpur, Pali | Nov 18, 2025 सुमेरपूर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोसेलाव में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका द्वारा रिद्धि सिद्धि CLF परिषद में दीदी की कैंटीन तथा कस्टम हैरियर सेंटर CHC के तहत नई ट्रैक्टर का किया गया शुभारंभ,विकास अधिकारी प्रमोद दवे ने मंगलवार करीब 3: बजे जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और कृषि सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।