झींकपानी: झींकपानी-टोंटो पुलिस ने दोकाट्टा गाँव में अवैध शराब भट्टी को किया ध्वस्त, शराब बनाने वाले हुए फरार
टोंटो पुलिस को दोकाट्टा गाँव अवैध शराब चलाई की शिकायत लगातार आरही थी इसी को ले कर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब भट्टी पर अचानक छापामार कर शराब बनाने वाले भट्टा को ध्वस्त कर दिया जबकि 4क्विंटल जावा और अन्य सामग्रीयो को वहीँ नष्ट किया चुंकि पुलिस के आने की सुचना शराब बनाने वालो को पहले हो गई थी, इसलिए पुलिस के पहुँचने के पहले ही भाग गए,