सुंदर नगर: HRTC सुंदरनगर डिपो की चलती बस से निकला धुएं का गुबार, चालक ने सवारियों को उतारा, सभी सुरक्षित, वीडियो वायरल
hrtc सुंदरनगर डिपो की बस जो सुंदरनगर वापिस आ रही थी बहडला नामक स्थान पर चलती बस में एकाएक धुंए का गुबार उठने से चालक ने तुरंत बस को बीच सड़क में रोक सवारियों को बाहर निकाला और स्थिति का जायजा लिया।अड्डा प्रभारी hrtc सुंदरनगर कश्मीरी लाल ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि बस का टर्बो हेड फटने से इंजन ऑइल आने से जलने के बाद धुंआ उठा,बस सवार सभी लोग सुरक्षित है।