आसीन्द: श्री महावीर कामधेनु गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित, गौ माता को लापसी खिलाकर की पूजा-अर्चना
Asind, Bhilwara | Oct 29, 2025 श्री महावीर कामधेनु गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का हुआ कार्यक्रम आयोजित गौ माता को लापसी खिलाकर की पूजा अर्चना आसींद क्षेत्र के बोरला पंचायत में स्थित श्री महावीर कामधेनु गौशाला में महिलाओं ने गो माता की पूजा अर्जना की साथ ही गो माताओं को लापसी खिलाई गई वही अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि ये कार्यक्रम दो दिवसीय मनाया जाएगा जिसमें सुबह 9 बजे महिलाओं द्वारा