रादौर: रादौर में लगातार सड़क हादसों को लेकर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग हुई तेज
कस्बे में बढ़ते यातायात दबाव और लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में शहर के कई जागरूक लोगों ने प्रशासन से शहर के मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की मांग की है। ताकि सड़क हादसों पर रोक लग सके और लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि कस्बे के कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही काफी अधिक रहती है और सिग्नल न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।