बाह: पिनाहट बाजरा केंद्र पर हंगामा, किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने की जांच
शनिवार को पिनाहट के बाजरा खरीद केंद्र पर किसानों ने केंद्र प्रभारी पर घपला करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना था कि कई दिनों से वे बाजरा बेचने के लिए केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनका बाजरा नहीं खरीदा जा रहा। आरोप है कि किसानों की जगह दुकानदारों का बाजरा खरीदा जा रहा है और रात के अंधेरे में भी खरीद का खेल चल रहा है। शिकायत मिलते ह