रादौर: रादौर के पोटली गांव में हाइवे पर रास्ते की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन तेज, 16 नवंबर को खुद बनाएंगे रास्ता
अंबाला–शामली हाईवे पर रादौर के गांव पोटली के पास रास्ता खोले जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन अब तेज हो गया है। प्रशासन और हाईवे निर्माण कंपनी द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव अलाहर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने 16 नवंबर को प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया।