दुधारा के पचपोखरी निवासी 38 वर्षीय कुदरत खान मंगलवार सुबह मुंबई जाने निकले थे। खलीलाबाद स्टेशन पर ट्रेन पकड़ते समय सुबह करीब 9:17 बजे फिसलकर चलती ट्रेन से पटरी पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।