मसलिया: मसलिया थाना प्रभारी ने तीन अनाथ नाबालिग भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठाने का बीड़ा उठाया
Masalia, Dumka | Nov 8, 2025 शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत बसमत्ता गांव के तीन अनाथ नाबालिग भाई बहनों की महीना खर्च देने की बीड़ा उठाया है। उन्होंने इस माह का दैनिक सामग्री चावल,दाल,आलू,चीनी,आटा,मुढ़ी,चूड़ा सहित एक माह का राशन एवं कुछ आर्थिक सहयोग किया।थाना प्रभारी राजेश रंजन ने तीन बच्चों को गाड़ी भेज कर बासमत्ता गांव...