मुहम्मदाबाद: भांवरकोल ब्लॉक के बेलसड़ी गांव स्थित संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में भक्तों ने कृष्णा लीला की कथा पर झूमे
गाजीपुर जिले के भांवरकोल ब्लॉक के बेलसड़ी गांव स्थित संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में विश्व कल्याण के उद्देश्य से महारुद्र यज्ञ एवं नवग्रह राशि हवन पूजन का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्यों ने पूजन-अर्चन की विधि संपन्न कराई। कथावाचक रिचा द्विवेदी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहर वर्णन किया।