मधुपुर: मिसरना में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का अपहरण, 8 नामजद समेत 10-12 अज्ञात पर मामला दर्ज
मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना से गुरुवार की शाम 65 वर्षीय कमली देवी के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।अपहृत महिला की पुत्री ललिता देवी के फ़र्दब्यान के आधार पर आठ नामजद समेत 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता कि गुरुवार शाम कुछ स्थानीय दबंग कमली देवी घर पहुंचे और जबरन उसे उठाकर ले गए।