सलोन: डीह विकासखंड के मझिलहा गांव में टूटी पाइपलाइन की खबर का असर, पब्लिक ऐप्प की मदद से मरम्मत कार्य शुरू
1:12:2025 को सुबह 10:30 से मझिलहा गांव में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से जहां सैकड़ो लीटर पानी बह रहा था। आवागमन पूरी तरीके से बाधित था। वही पब्लिक ऐप्प पर खबर चलाये जाने के बाद विभागीय लोगों ने मामले को संज्ञान लेते हुए, सुबह से ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।