कोरबा: सतनाम नगर स्थित टायर दुकान में मिली एक व्यक्ति की लाश, मृतक की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस जुटी जांच में
Korba, Korba | Dec 1, 2025 कोरबा में सिविल लाइन थाना अंतर्गत सतनाम नगर स्थित टायर दुकान में एक व्यक्ति का शव गया है. रविवार की रात करीब 9 बजे पुलिस को लाश मिलने की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. हालांकि मृतक कौन है और कहां के रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है.