रादौर: बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ा, रादौर के सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी, चिकित्सकों ने दी सलाह
जैसे-जैसे दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है, सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल बुखार के मामलों में तेजी आने लगी है। चिकित्सकों का कहना है कि यह मौसम बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सावधानी बरतने का है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रादौर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय परमार ने बताया कि दिन में मौसम में गर्मी और रात में ठंड के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ता है। ऐसे में साधारण लापरवाही भी सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर, गले में खराश और सांस संबंधी दिक्कतों का कारण बन सकती है।