मक्सी। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे आवारा कुत्ते ने एक 14 वर्षीय देवेंद्र पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अचानक हुए हमले से बालक बुरी तरह डर गया और घायल अवस्था में घर पहुंचा।परिजनों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया और बाद में शाजापुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है।