सिंगोली: मोरवन में टेक्सटाइल फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, गुरुवार को महिलाएं भी करेंगी प्रदर्शन
नीमच सिंगोली सड़क मार्ग स्थित मोरवन डेम के पास निर्माणाधीन 350 करोड़ रुपयों की लागत से स्थापित होने वाली टेक्सटाइल फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में पुरुष भी धरना स्थल पर एकत्रित होकर एक बार फिर प्रदर्शन को मजबूत करेंगे।