कांकेर: धनेली कन्हार में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में कांकेर किया गया रेफर
Kanker, Kanker | Nov 30, 2025 कांकेर जिले के धनेली कन्हार में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक हाटकर्रा गांव का निवासी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को धनेली कन्हार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।