देहरादून में साइबर ठगों ने बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी को जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के नाम पर 8.42 लाख रुपये का चूना लगाया। धोखेबाजों ने बैंक कर्मचारी बनकर उनसे खाते की जानकारी हासिल की और ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पैसे निकाल लिए। पीड़ित ने यह रकम पारिवारिक कार्य के लिए रखी थी। साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।