मंडला: एमपीएससी में चयनित राजस्व निरीक्षक का घर पहुंचने पर हुआ स्वागत, अब डिप्टी कलेक्टर बनने की है तैयारी
Mandla, Mandla | Sep 17, 2025 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता प्राप्त कर वाणिज्य कर निरीक्षक पद पर चयनित हुई जिले की बेटी एलिसा सिंगौर का इंदौर से मंडला प्रथम आगमन पर बुधवार को चार बजे जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम सकवाह कला बम्हनी बंजर की निवासी एलिसा जब अपने गृह नगर पहुंचीं तो परिवारजनों और रिश्तेदारों ने हर्षोल्लास के साथ उनका अभिनंदन किया।