नई टिहरी में तेज बारिश देर रात होने के चलते नई टिहरी भागीरथीपुरम सड़क मार्ग पर पैन्यूला के समीप भारी मलवा आने से सड़क मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते सड़क मार्ग पर स्कूल जा रहा एक शिक्षकों का मैक्स वाहन मलवे में फंस गया है। साथ ही जाख नई टिहरी सड़क मार्ग पर भी मलवा आने से सड़क मार्ग बंद हो गया है। सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को दिक्कत और सामना करना पड़ रहा है।