चौथ का बरवाड़ा: चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में देवली डीडायच रपट पर पानी में फंसी बस, 40 यात्री बाल-बाल बचे
ईसरदा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बनास नदी पर बनी देवली-डिडायच रपट पानी में डूब गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। प्रदेश में दो दिन हुई भारी बारिश के बाद बीसलपुर और ईसरदा बांधों से पानी छोड़ा गया था। रपट पर पानी आने से जिला व तहसील मुख्यालय से क्षेत्र का संपर्क कट गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।रात चौथ माता के दर्शन कर लौट रही यात्रियो से भरी एक बस ड