बमीठा में खाद की समस्या को लेकर किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया किसानों ने 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे खाद की बोरिया न मिलने से नाराज होकर यह प्रदर्शन किया हैं इस मौके पर बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतीय किसानों को समझते हुए दिखाई दिए मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जमा खुल सका खजुराहो में चल रही कैबिनेट बैठक के मद्देनजर सुरक्षा चाकचौबंद हैं !