करौली: कोतवाली पुलिस ने मठ से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 1 आरोपी और 2 बाल अपचारियों को किया निरूद्व, 3 मोटरसाइकिल बरामद
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में करौली कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने के साथ ही कोतवाली थाने की टीम हैड कांस्टेबल महाराजसिंह, मय पुलिस जाप्ता द्वारा थाना कोतवाली करौली में मोटरसाइकिल चोरी के दर्ज मामले में सफलता हासिल करते हुए एक मोटरसाइकिल चोर खुशीराम गुर्जर पुत्र रामराज निवासी मठ रायपुर व 2 बाल अपचारी को निरूद्ध कर 3 बाइक बरामद की।