चंदिया: कटनी स्टेशन यार्ड अपग्रेडेशन से ट्रेनों की रफ्तार धीमी, चंदिया से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित
Chandia, Umaria | Nov 21, 2025 रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी–चिरमिरी मार्ग पर चलने वाली मेमू पैसेंजर सेवाओं को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया है। • गाड़ी संख्या 61601 कटनी–चिरमिरी मेमू पैसेंजर 26 नवंबर से 02 दिसंबर 2025 तक नहीं चलेगी। • गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी–कटनी मेमू पैसेंजर 27 नवंबर से 03 तक